×

फैक्ट्री में 164 किलो बारुद व 3 हजार अनार बरामद: आरोपी गये जेल

ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज जौहरी।

फर्रुखाबाद।
पुलिस ने पूर्व सभासद के गेस्ट हाउस से 164 किलो बारूद एवं 3000 अनार आदि विस्फोटक सामग्री बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया है। मालूम हो कि थाना मऊ दरवाजा पुलिस ने बीते दिन पूर्व सभा सब परषोत्तम वर्मा के गेस्ट हाउस से आतिशबाजी एवं विस्फोटक सामग्री बरामद की थी। इसी दौरान पुलिस ने मौके पर मौजूद ऋषि रवि पुत्रगण राजेन्द्र प्रसाद राजपूत निवासी बजरिया शमशेर खानी, रिहान पुत्र चन्दू निवासी बजरिया निहालचंद, हिमांशु पुत्र राकेश बाथम निवासी कटरा बक्शी एवं ग्राम हैवतपुर गढ़िया निवासी सोनू पुत्र ओमप्रकाश को पकड़ लिया था।
पूर्व सभासद के भतीजे रवि ने पुलिस को बताया कि हम लोग आतिशबाजी बनाने के लिए बेवर में छिबरामऊ रोड स्थित दुल्हन आतिशबाजी की दुकान से विस्फोटक सामग्री आदि थे। थाना प्रभारी ने उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। थाना पुलिस ने आज आरोपियों को पुलिस लाइन के सभागार में मीडिया के सामने पेश किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया की अवैध पटाखा फैक्ट्री चलाने वाले गिरोह के कब्जे से 164 किलो बार उड़ एवं 3000 अनार आदि विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। मौके पर ही पांचो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
उपरोक्त लोगों ने पुलिस को बताया कि यह पटाखा फैक्ट्री हम लोग पुरुषोत्तम वर्मा पुत्र बेचेलाल निवासी हाता रोशन खां के साथ मिलकर संचालित करते थे जो लाभ प्राप्त होता था उसे हम लोग आपस में बांट लेते थे। चार लड़कों को हम लोग मजदूरी पर रखे हुये थे।गेस्ट हाउस पुरुषोत्तम वर्मा का है। हम लोग दिवाली पर अधिक मुनाफा कमाने के लिए यह काम कर रहे थे। उपरोक्त 04 बाल अपचारियों को cwc भेजा गया तथा मौके से बरामद अवैध विष्फोटक सामग्री व दिवाली के लिये बने व अधबने पटाखों को कब्जे में लेकर प्रकरण के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

  1. मु0अ0सं0 243/24 धारा 5/6 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना मऊदरवाजा जनपद फतेहगढ़।

बरामद माल का विवरण

  1. एक अदद प्लास्टिक बोरा गंधक पीला मात्रा 23.740 kg
  2. एक अदद प्लास्टिक बोरा चमकीला लोहा चूर्ण मात्रा 4.960 kg
  3. एक अदद प्लास्टिक के बोरे में लकड़ी का बुरादा मात्रा 10.820 kg
  4. एक अदद प्लास्टिक बोरा मिक्स तैयार बारुद मात्रा 16.480 kg
  5. एक अदद प्लास्टिक बोरा कोयला / चारकोल मात्रा 32.540 kg
  6. एक अदद प्लास्टिक बोरा काला लोहा चूर्ण मात्रा 32.560 kg,
  7. एक अदद प्लास्टिक बोरा में सादा मिट्टी मात्रा 20.320 kg
  8. एक अदद प्लास्टिक बोरा शोरा सफेद मात्रा 25.140 kg
  9. एक अदद पालीथीन बैग में कागज के स्टीकर कुल्हड़ बंद करने के लिये मात्रा 280 gm
  10. दो अदद छलनी स्टील
  11. चार अदद प्लास्टिक बोरा अधबने कुल्हड़ / अनार नग 300
  12. 45 अदद प्लास्टिक बोरा तैयार हुये बड़े कुल्हड़ / अनार नग लगभग 2250
  13. 5 अदद प्लास्टिक बोरा तैयार हुये लम्बे कुल्हड़ / अनार नग लगभग 175 14. 8 अदद प्लास्टिक बोरा तैयार हुये छोटे कुल्हड/अनार नग लगभग 400
  14. 10 अदद प्लास्टिक बोरा तैयार हुये कुल्हड़ गिन्नी / अनार नग लगभग 500
  15. अदद प्लास्टिक बोरा खाली लम्बे कुल्हड़ / अनार नग लगभग 400
  16. 01 अदद प्लास्टिक बोरा खाली छोटे कुल्हड़ / अनार नग लगभग 100 बरामद हुये ।

Post Comment

You May Have Missed