सपा प्रदेश सचिव बोले इस बार 400 पार नहीं बल्कि उसका होगा हाफ।
फर्रुखाबाद :- उत्तर प्रदेश से बिहार तक चुनाव प्रचार में जुटे सपा के प्रदेश सचिव का दावा है कि इस वार 400 पार नहीं वल्कि जो पिछले वार था उसका हाफ हो जायेगा, और इंडिया गठबंधन चौकाने वाले परिडाम up में देगा 30 से 35 सीट लेकर आएगा. जब पूँछा गया कि इस वार सरकार की उपलवधियों से ज्यादा ये चर्चा हो रही है कि कांग्रेस आएगी तो ये करेगी वो करेगी इस पर कहा कांग्रेस ने आने पर पाकिस्तान को तोड़ कर बांग्लादेश बना दिया जहां बैल गाड़ी तक नहीं चलती थी कच्चे रास्ते थे कीचड़ भरा था मनरेगा, आधारकार्ड जिनका बीजेपी बिरोध करती थी उन्ही कामों को आज बीजेपी आगे बड़ा रही है जनता इसका जवाब देगी.बीजेपी धर्म के नाम पर भावनाओं के आधार पर वोट तो लेसकती है लेकिन अच्छी व्यबस्था नहीं दे सकती.जब पूंछा गया बीजेपी कह रही है गठबंधन की सरकार आयी तो हर वर्ष नया प्रधानमंत्री बनेगा इस पे कहा राजतन्त्र में चेहरा तय होता है लोकतंत्र में नहीं बीजेपी दूसरों को युवराज कहती है खुद किंग बनकर बैठे हैं.
Post Comment