विद्युत लाइन की चपेट में आई सपना, हालत गंभीर
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/
फर्रुखाबाद कम्पिल क्षेत्र के गांव रौकरी निवासी राम शरन की 18 वर्षोय पुत्री सपना घर में दीपावली त्योहार को लेकर घर में सफाई कर रही थी नीचे घर में सफाई करने के बाद वह ऊपर की छत साफ करने चली गई छत के ऊपर से विद्युत की 11000 की लाइन गुजरी है छत साफ करते-करते उसका हाथ गुजरी विद्युत की लाइन में छुल गया और वह चिपक गई। विद्युत करंट लगते ही वह दूर जा गिरी। यह देख परिजनों के हाथ पांव फूल गए और गंभीर हालत में उसे सीएचसी जहां उसका इलाज हुआ।
Post Comment