नेवले ने खेत पर काम कर रहें ग्रामीण को काटा, हालत गंभीर
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-16-at-7.07.47-PM-4.jpeg)
** ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/फर्रुखाबाद कम्पिल क्षेत्र के गांव आज़म नगर निवासी शीलेन्द्र (26) खेत पर काम कर रहा था तभी अचानक झाड़िओ से निकले नेवले ने उस पर हमला कर काट लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन सीएचसी लाये जहाँ इसका इलाज हुआ।
Post Comment