धनतेरस पर जम कर हुआ कारोबार, रही दीवाली की धूम
रिपोर्टर
सुधीर कुमार
कायमगंज/फर्रूखाबाद
दीपावली के पहले दिन धनतेरस पर बाजारों में जम कर धन की बारिश हुई देर रात तक बाजार गुलजार रहे सराफा बाजार से लेकर बर्तन की दुकानों में ग्राहक खरीदारी करते रहे |लोगों ने सोने चांदी के सिक्के, बर्तन, नारियल व फूल झाड़ू की जमकर खरीदारी की | धनाड्य लोगों से लेकर मध्यम वर्ग तक के लोगों ने स्टील के बड़े बर्तन से लेकर छोटे बर्तन जैसे चम्मच,लोटा, बाल्टी, क्राकरी, टिफिन भाए |
Post Comment