इकलहरा गांव के पास टेम्पो व बुलेट में आमने सामने भिड़ंत में कई घायल, किसी की टांग टूटी किसी का फटा सर
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज-फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव इकलहरा के पास टेम्पो व बुलेट मोटर साईकिल में आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमे कई लोग गंभीर घायल हो गये। घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद शाहजहांपुर के थाना कलान के गांव बुडैली निवासी सौरभ (24) अपनी बुलेट मोटर साईकिल से कायमगंज आ रहा था रास्ते में थाना कम्पिल के गांव इकलहरा के पास सामने से आ रहें तेज रफ़्तार टेम्पो से उसकी बुलेट मोटरसाइकिल की आपने सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद सौरभ दूर जा और गंभीर घायल होने के साथ ही उसकी टांग टूट गई उधर टेम्पो में बैठी सबारियां गंभीर घायल हो गई किसी का सर फटा व किसी की टांग टूट गई जिसमे जनपद वदायूं के थाना उसैत के गांव कुँअर गांव निवासी रामजीत का 7 वर्षोय पुत्र आर्यन, सोनवती (65) पत्नी गंगादीन व गंगादीन (70) उसैत निवासी धीरपाल (38) व रामदेबी (36) घायल हो गये सभी घायलों को आसपास के ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद सौरभ, धीरपाल व रामदेवी को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Post Comment