×

दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़ थाना कोतवाली पर 9 दिसंबर को शिकायत किया गया था कि शाम को शौच के लिये जाते समय पंकज कुमार ने वादिनी के साथ छेडखानी किया तथा शोर गुल करने पर मारने पीटने लगा तथा अगले दिन सुबह पुनः वादिनी के घर में घुसकर वादिनी मुकदमा को मारापीटा व दुष्कर्म किया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 365/2023 धारा 323/504/452/354 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। उ0नि0 शंकर कुमार यादव,मय हमराह द्वारा मुकमदा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त पंकज कुमार पुत्र मोहित निवासी हरैया थाना कोतवाली जनपद आजमगढ को भवरनाथ समय करीब 13.40 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया

Post Comment

You May Have Missed