शराबी दवंगो द्वारा छेड़छाड़ का विरोध करना महिला को पढ़ा भारी, लात, घूसो व डंडो से मारपीट कर किया गंभीर घायल
पुलिस ने कराया मेडिकल
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव परौरी निवासी परवीन पत्नी मुमताज़ को पुलिस गंभीर हालत में मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी कायमगंज लाई जहाँ इलाज के दौरान घायल परवीन ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ मज़ार पर चादर चढ़ाने गई थी। बापस आते समय रास्ते में तीन दवंग युवक जो शराब पी रखे थे मिले जो परिवार की लड़कियों को देखकर गन्दी-गन्दी हरकते करने लगे इस बात का बिरोध उक्त महिला ने किया। तो इसी पर तीनों दवंग युवकों ने उसे लात घूसो व डंडो ने मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
Post Comment