खेत की मेड काटने का विरोध करना ग्रामीण को पढ़ा भारी, दवंगो ने तीन को किया मारपीट कर घायल, पुलिस ने कराया मेडिकल
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-16-at-7.07.47-PM-5-1024x576.jpeg)
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-31-at-4.29.35-PM.jpeg)
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-04-at-5.18.08-PM-1-627x1024.jpeg)
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-04-at-5.18.08-PM-727x1024.jpeg)
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-04-at-5.18.07-PM-603x1024.jpeg)
खेत की मेड काटने का विरोध करना ग्रामीण को पढ़ा भारी, दवंगो ने तीन को किया मारपीट कर घायल, पुलिस ने कराया मेडिकल
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव हज़रतपुर पैथान खुर्द निवासी हृदेश पुत्र रामकिशन, विनय कुमार पुत्र हृदेश,व ध्रुव पुत्र हृदेश तीनों को पुलिस घायल अवस्था में मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई जहाँ इलाज के दौरान हृदेश ने बताया कि दबंग हमारे खेत की मेड काट काट कर अपना खेत बड़ा रहें है। आज सोमबार को जब इस बात का विरोध किया तो दवंगो ने हृदेश व उसके पुत्रों विनय कुमार और ध्रुव को लाठी डंडो, लात घूसो ने मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।
Post Comment