×

वारंटी 25 साल से फरार, पुलिस हुई परेशान

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
माननीय न्यायालय डकैती कोर्ट जनपद फतेहगढ़ द्वारा अभियुक्त नरेश जाटव पुत्र लाल मन जाटव निवासी नसरुल्लापुर थाना कंपिल जनपद फर्रुखाबाद की गिरफ्तारी हेतु गिरफ्तारी बारन्ट तथा 82 सीआरपीसी की आदेशिकाएं तामील हेतु बार-बार जारी की जा रही है लेकिन अभियुक्त नरेश जाटव नहीं मिल रहा है अभियुक्त के भतीजे सुनील कुमार द्वारा बताया कि नरेश जाटव मेरे चाचा है जो करीब 25 वर्ष से लापता है जिनका कोई पता नहीं चल पा रहा है जिससे माननीय न्यायालय की आदेशिकाएं तामील नहीं हो पा रही हैं ऐसी स्थिति में सभी को सूचित किया जाता है कि यदि नरेश जाटव पुत्र लाल मन निवासी नसरुल्लापुर थाना कंपिल जनपद फर्रुखाबाद के संबंध में यदि कोई जानकारी प्राप्त होती है तो संबंधित थाना कायमगंज के सीयूजी नंबर 9454 40 3325 पर अवगत कराने की कृपा करें जिससे न्यायालय के आदेश का अनुपालन किया जा सके

Post Comment

You May Have Missed