×

दीवाने परिवार ने खाटू श्याम बाबा का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
देव उठान एकादशी के अवसर पर बालाजी के दीवाने परिवार द्वारा आज बालाजी सेवा सदन पृथ्वी दरवाजा कायमगंज में सभी बालाजी के दीवाने परिवार के सदस्यों द्वारा मिलकर खाटू श्याम बाबा का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। भजनों की श्रृंखला सभी महिलाओं के द्वारा बहुत ही संगीतमय तरीके से आयोजित की गई , तत्पश्चात बाबा के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर ,आतिशबाजी चला कर एवं नृत्य कर, डांडिया खेल कर एवं जलपान एवं प्रसादी का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।
उक्त अवसर पर बालाजी के दीवाने परिवार के पीयूष अग्रवाल अग्रवाल नीरज अग्रवाल अंकित अग्रवाल अनिकेत भारद्वाज पारस गुप्ता मुकेश दुबे जी एवं महिला विंग से प्रियंका अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, शुभी अग्रवाल, गौरी अग्रवाल,नीरू अग्रवाल, इंदु गुप्ता, सीमा गुप्ता, मानवी गुप्ता, अन्य कई भक्त शामिल रहे।
रात्रि के समय नगर में निकल रही शोभायात्रा का स्वागत एवं आरती बालाजी के दीवाने परिवार के पीयूष अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल एवं मान्या अग्रवाल ने किया।

Previous post

सीमा सुरक्षा बल व राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के इस संयुक्त अभियान का साहसी बालिका संस्था कायमगंज द्वारा किया गया स्वागत

Next post

वी एच एल इंटरनेशनल स्कूल में गंगा सफाई व महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Post Comment

You May Have Missed