सीपी विद्या निकेतन में लगी विज्ञान प्रदर्शनी ने आगंतुकों का मन मोह लिया
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/Screenshot_20241113-160937_Chrome.jpg)
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सीपी विद्या निकेतन में बाल दिवस के अवसर पर हौसलों की उड़ान थीम पर विज्ञान प्रदर्शनी व बाल मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने किया। इस दौरान छात्र व छात्राओं ने हिंदी,अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, चित्रकला, वाणिज्य व कंप्यूटर के मॉडल की प्रदर्शनी लगाई। इस दौरान विद्यालय की निदेशिका डॉ मिथिलेश अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाए गए मॉडलों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बच्चे भविष्य के राष्ट्र निर्माता हैं। उन्हें वाद-चढ़कर जीवन के हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। उपजिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि अशोक वर्मा, सहकारी चीनी मिल के उपाध्यक्ष सावन गंगवार,विद्यालय हिंदी मीडियम के प्रधानाचार्य योगेश चंद्र तिवारी,उप प्रधानाचार्य मनोज तिवारी, इंग्लिश मीडियम के प्रधानाचार्य आर के बाजपेई,दीपक जैना,विजय बाबू गुप्ता, धर्मेंद्र मिश्रा, मनोज श्रीवास्तव व उमेश दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।
Post Comment