×

गर्म कपडे पाकर नन्हे मुन्ने बच्चों के खिले चेहरे

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
श्री कोतवालेश्वर हनुमान सेवा ट्रस्ट रजि.कोतवाली कायमगंज के तत्वाधान में आज गरीबों व मजदूरों महिलाओं बच्चों व पुरूषों में गर्म कपड़े वितरण का आयोजन किया गया जिसमें ट्रस्ट के उपाध्यक्ष जितेंद्र रस्तोगी,अशोक गंगवार, कन्हैया लाल, मन्दिर महंत संगम शाक्य, गुरुदेव टेलर, बबलू राठौर चन्द्र, प्रकाश राठौर,सत्यम कोहली, आशु चतुर्वेदी, विवेक शर्मा,व ट्रस्ट की महिला सदस्य शुभी रस्तोगी, सुलेखा चतुर्वेदी एवं किरण शर्मा आदि सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।
सर्दी में गर्म कपड़े पा कर महिला पुरुष एवं बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे रजनेश दीक्षित,वीरेंद्र गंगवार के भट्टों पर हजारों मजदूर कपड़े पा कर खुश नजर आ रहे थे।
ट्रस्ट के सभी सदस्यों को माला पहनाकर इस कार्यक्रम के लिए सम्मानित किया और सभी ने इस नेक कार्य के लिए बहुत ही भूरि भूरि प्रशंसा की ट्रस्ट उपाध्यक्ष जितेन्द्र ने बताया कि कपड़े व खाने पीने वितरण की सेवा आगे भी चलती रहेगी।

Post Comment

You May Have Missed