कांशीराम कॉलोनी में विधवा को मरणासन्न करने वाले प्रेमी का रेलवे ट्रैक पर मिला शव
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। कांशीराम कॉलोनी में विधवा को बट्टा मारकर मरणासन्न करने वाले प्रेमी का रेलवे ट्रैक पर शव मिला है। जानलेवा हमले के इस आरोपी की पुलिस तलाश कर रही थी। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के डर से आरोपी ने ट्रेन से कटकर जान दे दी है। वहीं कांशीराम कॉलोनी के लोग हत्या का अंदेशा भी लगा रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और परिजनों के आने तक शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
मानीमऊ इलाके में देर रात डेढ़ बजे रेलवे कर्मचारी ट्रैक की पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी ट्रैक पर एक अधेड़ का शव पड़ा दिखाई दिया। कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को रेलवे ट्रैक से उठाकर मोर्चरी में पहुंचवा दिया। सुबह उसकी शिनाख्त सदिकापुर अड़ंगापुर निवासी नरेश के रूप में हुई। लोगों ने बताया कि यह वही नरेश है, जिसने कांशीराम कॉलोनी में विधवा के सिर में बट्टा मारकर घायल कर दिया था। पीड़िता कानपुर में जिंदगी-मौत से संघर्ष कर रही है। विधवा प्रीति देवी की बेटी वर्षा ने नरेश के खिलाफ सदर कोतवाली में मां पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया है, तब से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। कोतवाल का कहना है कि नरेश शराबी था और घटना वाले दिन से ही फरार था। हो सकता है कि गिरफ्तारी के डर से उसने ट्रेन से कटकर जान दे दी हो। पूरे मामले की जांच की जा रही है। नरेश का न ही परिवार और न ही परिजन। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नरेश कई माह से गांव नहीं गया था और कांशीराम कॉलोनी में प्रीति के साथ ही रहता था। वह प्रीति पर शादी का दबाव बना रहा था। इन्कार करने पर उसने बट्टा मारकर घायल कर दिया था। गांव में न ही उसका परिवार है और न ही परिजन हैं। इसीलिए मौके पर कोई नहीं आया। एक भाई राधेश्याम बलरामपुर में रहता है, उसे बुलाया गया है। रविवार को वह आएगा तो शव को उसके सुपुर्द किया जाएगा।
Post Comment