एनसीएल की पानी सप्लाई का पाइप फटा हजारों लीटर पानी व्यर्थ।अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी बहता रहा हजारों लीटर पानी।
ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241125-WA0057-776x1024.jpg)
सोनभद्र/शक्तिनगर।
ग्राम पंचायत चिल्काडांड़ बस स्टैंड काली मंदिर रोड में एनसीएल परियोजना का पानी सप्लाई का पाइप कई महीनो से फटने से राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।LCH थाना कॉलोनी में जाने वाली पाइप लाइन कई महीनो से क्षतिग्रस्त पड़ी है,जिससे हजारों लीटर पानी खराब हो कर रोड पर व्यर्थ हो रहा है पानी फैलने से आने जाने वाले राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आसपास के दुकानदारों को भी जमे हुए पानी के कारण उनके दुकान पर भी काफी प्रभाव पड़ रहे है।बस स्टैंड मातेश्वरी होटल के आसपास स्थानीय लोगों ने एनसीएल प्रबंधन से टूटी हुई पाईप लाईन पर ध्यान आकर्षित करके सुचारू रूप से इसका प्रबंध करके लोगों को निजात दिलाने की माग की है सूचना देने के बाद भी अभी तक कोई भी ठोस कदम परियोजना द्वारा नहीं उठाया गया है।
Post Comment