×

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आगे चल रही बाइक से टकराकर बाइक सवार की मौत

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। तालग्राम से आगरा जा रहे बाइक सवार को झपकी आने से आगे चल रही बाइक से टकरा गया। घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस व यूपीडा टीम ने घायल को सैफई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। वहां उपचार के दौरान बाइक सवार की मौत हो गई।
जनपद के तालग्राम थाना क्षेत्र के बेहटा खास निवासी बाइक सवार पिंटू आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से आगरा जा रहा था । सकरावा थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 141 पर अचानक बाइक चालक को झपकी आ गई और वह आगे जा रही दूसरी बाइक से टकरा गया। घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस और यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह की टीम ने घायल को यूपीडा की एम्बुलेंस से सैफई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहां देर रात पिंटू की उपचार के दौरान मौत हो गई।परिवार में पिंटू की मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। वहीं, दूसरे दिन रविवार को पिंटू का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा जहां गांव में उसका अंतिम संस्कार हुआ। उधर, सकरावा पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि पिंटू ग्वालियर में नौकरी करता था और वर्तमान में तिर्वा में रह रहा था।

Post Comment

You May Have Missed