सुरक्षा के उपाय बता ,उप निरीक्षक ने छात्राओं तथा महिलाओं को किया जागरूक
ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज जौहरी।
फर्रुखाबाद
देश की आधी आबादी अपराध तथा भय मुक्त रह सके । इसलिए शासन लगातार छात्राओं तथा महिलाओं को जागरूक करने के लिए प्रयासरत है । इसी जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के मेरापुर थाना क्षेत्र में इसी थाने में तैनात महिला उप निरीक्षक नीतू यादव द्वारा जगह-जगह मिशन महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया । महिला उप निरीक्षक नीतू यादव ने हर जगह कार्यक्रम में आई छात्राओं तथा महिलाओं से कहा कि वे किसी भी स्थिति में भयभीत न हों बल्कि अपराध तथा भय पैदा करने वालों के विरुद्ध हिम्मत से खड़ी होकर उनका सामना करें । पुलिस प्रशासन इस काम में आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार है । उन्होंने महिलाओं तथा छात्राओं को बताया कि इस काम के लिए महिला विशेष सचल दल गठित है, यदि कोई मनचला – शोहदा अथवा अपराधी प्रवृत्ति का या फिर अंजान व्यक्ति आपके सामने कोई समस्या खड़ी कर परेशान करने का प्रयास करें तो आपको इसकी सूचना तत्काल डायल पुलिस नंबर 112 या 1076 अथवा 1090 पर पर देनी चाहिए । सूचना मिलते ही आपकी सहायता के लिए पुलिस बल थोड़ी ही देर में मौके पर मदद के लिए पहुंच जाएगा । महिला उप- निरीक्षक नीतू यादव ने कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में जनपद फर्रुखाबाद की पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर रहती है उन्होंने कहा कि अक्सर स्कूल या कॉलेज के पास या पढ़ाई के लिए आते जाते समय इसके अलावा बाजार – कोचिंग सेंटरों चौराहों पर महिला सुरक्षा विशेष दल निगरानी करता है, फिर भी यदि कोई अनहोनी की आशंका जैसे ही महसूस हो या दिखाई दे तो आपको दिए गए इन नंबरों पर बगैर किसी संकोच के पुलिस को सूचित करना चाहिए । भय मुक्त वातावरण के लिए ही महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत यह जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है । इसलिए अब महिलाओं या युवतियों तथा छात्राओं को किसी भी अंजान अथवा गलत हरकत करने का प्रयास करने वाले किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है । क्योंकि इस विशेष अभियान का उद्देश्य ही महिलाओं की विशेष रूप से सुरक्षा करना है । जरूरत वस आपकी हिम्मत से काम लेने की और समय से दिए गए नंबरों पर सूचना देने की है । इसके तुरंत बाद ऐसे लोगों से आपकी सुरक्षा के लिए पुलिस मौके पर पहुंचेगी और आपको पूरी तरह सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
Post Comment