रेवन्यू बार एसोशिएसन के दर्जनों वकीलों ने तहसील में सौपा ज्ञापन, उठाई कई समस्याएं
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241206-WA0039-768x1024.jpg)
कायमगंज/फर्रुखाबाद
रेवन्यू बार एसोशिएसन के दर्जनों पदाधिकारी तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने मांग की और कहा तहसील न्यायालयों में विवादित मुक़दमों की सुनवाई के लिए एक सप्ताह की नियत तिथि की जाए। जिन मुकद्मों में आदेश के लिए तिथि नियत हो चुकी है और उन मुकदमों में समय अवधि के अंदर आदेश नहीं होता है तो 14 दिन के बाद मुकद्मे की फिर से सुनवाई की जाए जिसकी सूचना दोनो पक्षों के वकीलों को दी जाए। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रार व कानूनगो कार्यालय में वकीलों के साथ व्यवहार ठीक से नहीं किया जाता है। उन्हें निर्देशित किया जाए। खतौनी में दर्ज पूर्व आदेशों का निफाज कराया जाए। सर्वे नायाब तहसीलदार को विवादित व अविवादित पत्रावालियों पर दाखिल खारिज करने हेतु चार्ज नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी को दिया जाए। वकीलों ने कहा कि बीते माह हुई चोरी में पुलिस द्वारा अब तक खुलासा नहीं किया गया है। जल्द खुलासा किया जाए। इस दौरान वकील न्यायिक कार्यो से विरत रहे। उन्होंने एसडीएम न्यायिक गजराज सिंह को एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के दौरान बार अध्यक्ष विशेश्वर दयाल, सचिव अवनीश कुमार गंगवार, आले हसन, शिवमंगल बाथम, अनोखेलाल शाक्य, इंद्रेश गंगवार, फहीम खां आदि मौजूद रहे।
Post Comment