6 दिसंबर पर कृष्ण जन्मभूमि/शाही ईदगाह पर कड़ी सुरक्षा-
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ चीफ ताहिर करेशी मथुरा
मथुरा। शाही ईदगाह मस्जिद ओर कृष्ण जन्म भूमि पर रही प्रशासन की कड़ी सुरक्षा। 6 दिसंबर को मथुरा में रहा अलर्ट । यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। खास तौर पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान/शाही ईदगाह इलाके में हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। हिंदूवादी संगठनों के पूजा की ऐलान के बाद जिले में धारा 163 लागू कर दी गई है। मिश्रित इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जा रही है। शहर मथुरा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। यहां शुक्रवार होने के कारण मिश्रित आबादी इलाकों में खुफिया तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान/शाही ईदगाह इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक कड़ी कर दी गई है। इस पूरे इलाके में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है। आला अधिकारी रात से ही शहर में ग्रस्त कर सुरक्षा व्यवस्था परख रहे हैं। 6 दिसंबर पर हिंदूवादी संगठनों द्वारा जलाभिषेक का ऐलान किया गया है। हिंदूवादी संगठनों के ऐलान और शुक्रवार को जुम्मे की नमाज होने के कारण पुलिस और प्रशासन की आला अधिकारी खास सावधानी बरत रहे हैं। जन्मस्थान और शाही ईदगाह इलाके में एक हज़ार से ज्यादा अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। इसके अलावा सदा भर्ती में भी पुलिसकर्मी हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं।
6 दिसंबर पर विभिन्न संगठनों द्वारा किए गए ऐलान के बाद प्रशासन सख्त है। जिलाधिकारी ने किसी भी तरह के कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी है। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि अगर किसी ने कानून तोड़ने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा पुलिस और LIU की टीम हिंदूवादी नेताओं पर नजर रखी है। शुक्रवार को शाही ईदगाह जाने वाले लोगों को उनके पहचान पत्र देखने के बाद ही जाने दिया जाएगा। प्रत्येक नमाजी का आधार कार्ड चेक करने के बाद ही मस्जिद में जाने दिया । कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते शाही ईदगाह मस्जिद में नमाज अदा की गई।।
Post Comment