×

मदीने बालों को मेरा सलाम कहना

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
मदीने बालों को मेरा सलाम कहना कि सदाओ के साथ नगर के मोहल्ला कुकीखेल निवासी अकरम मंसूरी व उनकी पत्नी रौशन बेग़म उमराह करने अरब के लिए रवाना हुए। उससे पहले अक़ीददमंदो का उनसे मिलने के लिए हुजूम लगा रहा लोग आ आ कर उनके गले मे फूलो का हार पहनाकर मुँह मीठा कराकर अपने हक़ मे और अपने बतन हिंदुस्तान के लिए उन दोनों से दुआ करने को कहते नजर आये। इस मौके पर उनके पुत्र अकमल मंसूरी, अजमल मंसूरी व अफजल मंसूरी ने सारी व्यवस्थाओ को अच्छे से देखा वहीं उनके भाइयों मोहिउद्दीन मंसूरी व असलम मंसूरी का विशेष योगदान रहा। मिलने बालों मे फहमी खा, दानिस खा, कमर मंसूरी, आदिल अमान, आसिफ मंसूरी, ज़फर मंसूरी अज़हर मंसूरी,जोहद मंसूरी, मोहम्मद जुनैद,चमन जाफरी, फरहान खा नावेद खा आदि सैकड़ो लोग शामिल थे।

Post Comment

You May Have Missed