×

अधिकारी बना 9 साल का बच्चा! ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित मासूम को अफसरों ने किया सलाम

ईस्ट इंडिया टाइम्स/ ब्यूरो चीफ मेराज अहमद

उत्तर प्रदेश के एक नौ साल के बच्चे की कहानी दिल छू रही है। सोशल मीडिया पर बच्चे की कहानी वायरल हो रही है, जिसमें उसे एक दिन का आईपीएस अफसर बनाकर उसके सपने को साकार कर दिया।बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।कौन है ये 9 साल का बच्चा? कैंसर से पीड़ित बच्चा, मगर हौसले इतने बुलंद कि ये गंभीर बीमारी भी घुटने टेकने पर मजबूर हो जाए। बच्चे का सपना हमेशा से ही एक आईपीएस अफसर बनने का था। बस फिर क्या था!ऑफिस में उसकी ये इच्छा भी पूरी हो गई। एडीजी जोन वाराणसी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- 9 साल के रणवीर भारती का वाराणसी के महामना कैंसर हॉस्पिटल में ब्रेन ट्यूमर का इलाज चल रहा है।एक दिन का IPS अफसर बना ये बच्चा।9 साल के इस बच्चे के मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा है। ये जज्बा ही इतना बुलंद था कि उसे एक दिन का आईपीएस अधिकारी बनाकर उसका सपना पूरा कर दिया गया। अब सोशल मीडिया पर 9 साल के रणवीर भारती की कहानी हर किसी को इमोशनल कर रही है।वायरल हुई रणवीर की तस्वीरें इंस्टेंट बॉलीवुड ने भी इस बच्चे की कहानी को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, वाराणसी के नौ साल के एक बच्चे की दिल को छू लेने वाली कहानी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। रणवीर भारती नाम के इस बच्चे को एक दिन के लिए ‘आईपीएस अधिकारी’ बनने के बाद अपने सपने के सच होने का अनुभव हुआ। उत्तर प्रदेश के महामना कैंसर अस्पताल में उसका ब्रेन ट्यूमर का इलाज चल रहा है।

Post Comment

You May Have Missed