×

बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में जिला स्तरीय बैठक जिला अध्यक्ष बी सागर।

मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र, दिनांक 28 जून 2024 को बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में जिला स्तरीय बैठक में माननीय बहन कु0 मायावती जी राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व पूर्व सांसद राज्य सभा के द्वारा किए गए ट्वीट के बारे में जानकारी देते हुए श्री बी0सागर जिलाध्यक्ष बसपा ने बताया कि सेंगोल को संसद में लगाना या नहीं ,इस पर बोलने के साथ-साथ सपा के लिए बेहतर होता की यह पार्टी देश की कमजोरी एवं उपेक्षित वर्गों के हितों में तथा आम जनहित के मुद्दों को भी लेकर केंद्र सरकार को घेरती।
जबकि सच्चाई यह है कि यह पार्टी अधिकांश ऐसे मुद्दों पर चुप ही रहती है। तथा सरकार में आकर कमजोर वर्गों के विरुद्ध फैसला भी लेती है ।इनके महापुरुषों की भी अपेक्षा करती है ।इस पार्टी के सभी हथकंडों से सावधान रहने की जरूरत है। इस दौरान डा0 ओ0पी0 मौर्या जी सेक्टर इंचार्ज ने कहा की सभी आपस में भाईचारा बनाकर संगठन को मजबूत बनाने की जरूरत हैं। मा0 बहन कु0 मायावती जी ने अपने शासन काल में सभी वर्गो के हित में काम किया। रामविचार गौतम जी सेक्टर इंचार्ज ने कहा की समाज के दर्द को मा0 बहन कु0 मायावती जी ने समझा ।जो समाज उपेक्षित रहा उनको मुख्य धारा में लाने का काम किया। इस दौरान पन्ना लाल जिला प्रभारी ,कमलेश गोंड जिला प्रभारी , श्री अविनाश शुक्ला जी जिला उपाध्यक्ष पूर्व प्रत्याशी बसपा ,डा0 डॉ रामावतार चौहान जी जिला महासचिव ,श्री फूल मोहम्मद जी जिला कोषाध्यक्ष, जमुना कुमार चौधरी जी ,श्री राजकुमार वर्मा जी, श्री अमन मौर्य जी जिला सचिव ,श्री बलवंत रंगीला जी प्रभारी, श्री अवधेश विश्वकर्मा जी, श्री परमेश्वर भारती जी ,बाबूराम प्रजापति जी, तथा भगवान दास भारती जी , श्री संजय ठाकुर जी ,श्री अनिश भारती जी, श्री मुन्नालाल भारती जी, श्री मनोज कुशवाहा जी, श्री परमेश्वर भारती जी ,अली हैदर जी, नीरज श्रीवास्तव जी जिला पंचायत सदस्य तथा कृष्ण कुमार गिरी उर्फ टाम बाबा जी, शैलेश शर्मा जी ,राम लखन देहाती जी ,श्री रमाकांत पाल जी ,श्री देवी शरण भारती जी, ,,तथा कलिंदर जयसवाल जी एवं श्री प्रदीप पांडे जी आदि सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed