×

मन बढ़ ट्रेलर चालक ने अचानक टर्न लेने से बाइक सवार आया चपेट में।

मनबढ़ ट्रेलर चालकों द्वारा सड़क के दोनों पटरीओ पर ट्रेलर खड़ा करने से आए दिन होते हैं दुर्घटनाएं।

दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट।

सोनभद्र,शक्तिनगर अनपरा मुख्य मार्ग पर एनसीएल खड़िया बोदरा बाबा के समीप मनबढ़ ट्रेलर चालकों का आतंक इतना बढ़ गया है कि।आम जनमानस के कतई फिक्र नहीं करते हैं,जैसे चाहे वैसे गाड़ी को दोनों रोड के पटरीओ पर खड़ा करके मनमानी तरीके से कोयला लोडिंग करते हैं। जिससे छोटे वाहनों को आने-जाने में काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिससे आए दिन बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है‌।ऐसा ही कल रविवार को दोपहर में खड़िया नाऊ टोला निवासी 50 वर्षीय बाइक चालक अचानक ट्रेलर टर्न लेने से ट्रेलर के चपेट में आ गया स्थानीय लोगों द्वारा एवं पुलिस की मदद से संजीवनी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए घायल को रेफर कर दिया गया जानकारी के अनुसार पता चला कि रामपाल वर्मा पुत्र राम रक्षा निवासी नाऊ टोला बस्ती खड़िया शक्तिनगर सोनभद्र का बताया जा रहा है‌।आखिर इन ट्रेलर पर शासन प्रशासन की थोड़ा सा भी डर नहीं है।मनमानी तरीके से ट्रेलर चलाते हैं।आए दिन इन्हीं ट्रेलर चालकों द्वारा छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है।अगर स्थानीय पुलिस द्वारा ट्रेलर पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं करते हैं तो आए दिन इसी तरह छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होती रहेगी।

Post Comment

You May Have Missed