×

प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह द्वारा पोक्सो एक्ट में कोर्ट द्वारा कुर्की संबंध में नोटिस चस्पा किया गया।

दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट।

सोनभद्र,शक्तिनगर थाना अध्यक्ष द्वारा दिनांक 19.12.2024 को थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र पर पंजीकृत मु0अ0सं0 122/2024 धारा 87, 137 (2), 64 बीएनएस व धारा 5 ञ (ii) पोक्सो एक्ट, से सम्बन्धित अभियुक्त विजय हो अगरिया पुत्र रामदेव अगरिया निवासी ग्राम छिपिया इकदरी थाना बभनी जनपद सोनभद्र के गिरफ्तारी हेतु मा0 न्यायालय पोक्सो कोर्ट सोनभद्र द्वारा कुर्की की उद्घोषणा के सम्बन्ध मे अन्तर्गत धारा 84 BNSS की नोटिस की निर्गत की गयी है । जिसके तामीला मे मैं प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह मय हमराह के थाना बभनी के अन्तर्गत अभियुक्त के घर ग्राम छिपिया इकदरी थाना बभनी जनपद सोनभद्र पहुचकर दबिश दिया परन्तु अभियुक्त विजय अगरिया नही मिला, अभियुक्त विजय अगरिया लगातार लगातार फरार चल रहा है। जिसके उपरान्त मा0 न्यायालय के आदेश अनुपालन में अभियुक्त के घर पर समक्ष गवाहान नोटिस चस्पा कर उद्धोषणा करवायी की गयी तथा डूग्डी पिटवायी किया गया।

Post Comment

You May Have Missed