×

आप सांसद संजय सिंह को मिली जमानत

संतकबीरनगर,यूपी

आप सांसद संजय सिंह को मिला जमानत

संतकबीरनगर में अगस्त माह वर्ष 2020 में हेट स्पीच मामले में आरोपी बनाए गए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह आज सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट में पेश हुए। वहीं, कोर्ट ने मामले में सुनवाई कर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने उन्हें ₹25000 के निजी अनुबंध पत्र और दो लोगों के जमानत पर रिहा किया है।
आपको बता दें कि वर्ष 2020 में वादी राधेश्याम मौर्य ने मौर्य समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बखिरा थाने मे आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्य सभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ तहरीर दिया था। इस पर पुलिस ने संजय सिंह पर जान-बूझकर धर्म और सद्भाव के खिलाफ प्रतिकूल कार्य करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इसी मामले में आज राज्यसभा सांसद संजय सिंह आज सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट में पेश हुए। इसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है। वहीं, सांसद संजय सिंह का कहना है कि इसी तरह से नौ जिलों में मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। आज कोर्ट ने मामले सुनवाई करते हुए मुझे जमानत दे दिया है। आगे जो भी ट्रायल चलेगा हम कोर्ट का सम्मान करेंगे।

Post Comment

You May Have Missed