कायमगंज बाजार करने आया किसान घर पहुंचा बिगड़ी हालत मौत, परिवार मे मचा कोहराम
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव गंडुआ निवासी गोपी लाल (31) शनिवार को कायमगंज बाजार करने आया था। उसने बाजार से गृहस्थी का सामान खरीदा और बापस घर पहुंचा। उसने अपनी पत्नी आरती से खाना बनाने को कहा पत्नी उसके लिए खाना बनाने लगी।उधर अचानक उसकी हालत बिगड़ गई और वह अचेत होकर गिर पढ़ा। जब परिजनों ने यह देखा तो परिजनों के हाथ पाओ फूल गए। परिजन उसे सीएचसी लाये जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । जब परिजन उसका शव लेकर घर पहुंचे तो चीतकार मच गया मृतक की माँ पारुल देवी व पिता राम प्रशाद का रो रो कर बुरा हाल था मृतक के दो छोटे छोटे पुत्र है एक की उम्र 2 वर्ष तथा दूसरे की 6 वर्ष है। परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार रविवार को कर दिया।
Post Comment