ठेकेदार किशोरी को बहला फुसला कर ले गया,50 हजार रुपए व जेवर भी ले गई किशोरी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
किशोरी को बहला फुसला कर गांव में निर्माण कार्य करा रहा ठेकेदार ले गया। वह अपने साथ घर में रखे भैंस बिक्री के 50 हजार रुपए समेत जेवर भी ले गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ग्रामीण ने कोतवाली मे दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा है कि उसके गांव में गऊशाला का निर्माण हो रहा है जिसका निर्माण करा रहा ठेकेदार केशारीलाल निवासी नीमडेरा थाना सदरपुर जनपद सीतापुर 24 दिसंबर को चौपहिया वाहन से उसकी 15 वर्षीय पुत्री को बहला फुसला कर ले गया। पिता का कहना है वह अपने साथ घर में रखे भैंस बिक्री के 50 हजार रुपए, पत्नी की एक जोड़ी सोने की झुमकी, चार सोने की चूड़ी, कमर कंधनी ले गई। पिता ने दर्ज मुकदमें में कहा कि जब उसने पुत्री की खोजबीन की तो कही पता नहीं चला। 29 दिसंबर को उसके पास आरोपित का फोन आया और उसने कहा कहा पुत्री उसके पास है। इसलिए मत खोजो। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनो की खोज शुरू कर दी है।
Post Comment