×

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/

बागपत/ बडौत/ बिनौली ब्लॉक के बरनावा दाहा मार्ग पर संतनगर के पास हुए हादसे में एक की मौत।
बरनावा दाहा मार्ग पर संतनगर गांव के पास बुधवार शाम एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शामली जनपद के कस्बा निवासी 35 वर्षीय गौरव पंवार पुत्र निरंजन बाइक से अपने घर जा रहा था। वह बरनावा दाहा मार्ग पर संतनगर गांव के पास पहुंचा तो एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर जा गिरा। चेहरे व सिर में गंभीर चोट लगने के कारण कुछ देर बाद युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । बताया जा रहा है कि किसी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मारी है। पुलिस जिसकी तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर कुलदीप सिरोही का कहना है कि अभी इस मामले में परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।

Previous post

दुर्घटनाएं रोकने के लिए यातायात पुलिस ने की अवैध डग्गामार वाहनों पर कार्यवाही

Next post

प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार उत्तराखंड राज्य के विकास में हर संभव सहयोग प्रदान करेगी-मुख्यमंत्री धामी

Post Comment

You May Have Missed