×

जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने संत रविदास जयंती को बड़ी धूमधाम से मनाया

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। संत रविदास जयंती जिला कांग्रेस कमेटी ने हर्षोल्लास से मनाई । संत रविदास के चित्र पर माल्र्यापण करके उनके विचार मन चंगा तो कठौती में गंगा को आत्मसात करने पर बल दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए समां बांधा गया। पूर्व जिला अध्यक्ष अजय पांडे के निजी आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संत रविदास जयंती पर गोष्ठी आयोजित की। निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने कहा कि सारी दुनिया को सदाचरण सद्भावना एवं ईशवरीय सत्ता का रास्ता दिखाने वाले महान संत हमारे देश के जन जन को आस्था के प्रतीक है । जब मन चंगा तो कठौती में गंगा कह कर देश में एक नयी सोच दी थी। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष अजय पांडे, ने कहा कि हमारा सौभाग्य हैं जो हम कांग्रेसी ऐसे महापुरुषों को याद कर अपने बच्चों को बड़ों का सम्मान करने के लिए प्रेरित करते हैं। इसी के साथ भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार हमेशा महापुरुषों का अपमान कर उनके इतिहास को छुपाने का काम कर रही है। लेकिन कांग्रेस हमेशा अपने देश के महापुरुषों के सम्मान के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर फर्क महसूस करती है। इस मौके पर जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे ने कहा कि अगर देश में कांग्रेस सरकार बनती है तो ऐसे महापुरुषों के इतिहासों को उजागर कर देश की नई पीढ़ियों के सामने रखा जाएगा जिससे हमारे देश के युवा उनका आदर और सम्मान कर सकें। इस मौके पर प्रमोद शाक्य, सत्य प्रकाश शर्मा, एहसान उल हक, अमोल दीक्षित, वीर सिंह, रमाशंकर राठौर, श्यामू, मनोज आदि लोग मौजूद रहे

Previous post

आगामी त्यौहार को लेकर प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह द्वारा किया गया थाना परिसर में बैठक।

Next post

माघी पूर्णिमा पर्व की बेला में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 215 हिन्दू और 2 मुस्लिम सहित 217 जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हाथ

Post Comment

You May Have Missed