रमाला पुलिस ने एक वांरटी को किया पकड़ा
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत/ बडौत/रमाला पुलिस ने एक वांरटी को पकड़ लिया, पुलिस ने अपराधियों व वारंटियों को पकड़ने के लिए चलाऐ जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक वांरटी मुस्तकीम पुत्र अब्दुल रहमान निवासी ग्राम आसरा थाना रमाला को दरोगा केदार सिंह अनुराग प्रभात सिंह ने दबिश देकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Post Comment