रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत /बागपत में श्रावण मास की शिवरात्रि पर्व को लेकर पुरा महादेव मंदिर पर लगने वाले ऐतिहासिक मेले की तैयारियों के तहत शनिवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने विशेष अभियान चलाया। अभियान के तहत मंदिर परिसर में संचालित कैंटीनों का निरीक्षण किया गया और खाद्य सुरक्षा के मानकों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए।
टीम ने कैंटीन संचालकों को रेट लिस्ट लगाने, फूड सेफ्टी कनेक्ट ऐप पर पंजीकरण कराने और खाद्य लाइसेंस चस्पा करने के निर्देश दिए। वहीं, खाद्य पदार्थों की स्वच्छता से जांच करने के साथ आम जनमानस को भी खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। अधिकारियों ने मंदिर परिसर में संचालित भंडारों और खाद्य कारोबारियों को साफ-सफाई और गुणवत्तायुक्त खाद्य वितरण के निर्देश दिए। साथ ही मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं को भी जागरूक किया गया।
अभियान के दौरान सहायक आयुक्त (खाद्य) डी.पी. सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश गुप्ता एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी यत्र दत्त आर्य मौजूद रहे।