गुरुद्वारा नानकसर ठाठ से तीन ट्रकों में गई लंगर की रसद व सेवादार

बाबा प्रताप सिंह की अगुवाई में हर वर्ष सावन माह में सचखंड श्री हजूर साहिब में एक माह तक चलती है लंगर सेवा
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: गुरुद्वारा नानकसर ठाठ गजरौला से आज सावन माह की सालाना लंगर सेवा के लिए सेवादारों का जत्था सचखंड श्री हजूर साहिब नांदेड़ महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गया।
गुरुद्वारा नानकसर ठाठ गजरौला के मुख्य सेवादार बाबा प्रताप सिंह ने बताया कि हर वर्ष सावन माह की लंगर सेवा गुरुद्वारा नानकसर ठाठ गजरौला के सहयोग से सचखंड श्री हजूर साहिब के गेट नंबर 3 के सामने चलती है।
उन्होंने बताया कि संत बाबा सुखदेव सिंह भुच्चों वालों के द्वारा चलाई गई परंपरा के अनुसार सावन माह की लंगर सेवा बाजपुर की संगत करती है लंगर की सारी रसद सामग्री व सेवादारों का जत्था प्रत्येक वर्ष जाता है आज भी तीन ट्रकों पर लंगर हेतु रसद सामग्री व दर्जनों सेवादारों का जत्था रवाना हो गया है जो एक माह तक लंगर सेवा करेगा। इस मौके पर मंगा सिंह, रविंद्र सिंह, बलविंदर सिंह, मनजीत सिंह बिट्टा,हरपाल सिंह, कृपाल सिंह, जगतार सिंह बाजवा, राज किशोर सिंह, कश्मीर सिंह,देवेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।