………….

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नेता प्रतिपक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक यशपाल आर्य कुंडेश्वरी क्षेत्र ग्राम सेमलपुरी में जनजाति समाज में बहुउद्देशीय भवन जिसकी स्वीकृति धनराशि 60 लख रुपए की लागत का शिलान्यास किया।ग्राम ब्रह्म नगर में पूर्व प्रधान राजपाल के निवास पर जनसंपर्क वे लोगों की समस्याओं को सुनी।ग्राम सभा कुंडेश्वरी में ग्राम प्रधान यश चौधरी के आवास पर पहुंचकर प्रधान बनने की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं
ग्राम खरमास में ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना।ग्राम कुंडेश्वरी क्षेत्र में फौजी कॉलोनी में पर्वतीय समाज में जनसंपर्क व उनकी समस्याओं को सुना।ग्राम बासियो में फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।ग्राम सभा शिव लालपुर डल्लू में ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना और समस्याओं का समाधान किया। ग्राम सभा खरमास में गुरुद्वारे के लिए 500000 की घोषणा की।इस मौके पर उपस्थित मंडल अध्यक्ष राकेश लखेरा पूर्व ब्लॉक प्रमुख गुरदयाल सिंह बाजपुर ब्लॉक अध्यक्ष पवन शर्मा,प्रीतम, एडवोकेट उमेश जोशी,प्रदीप जोशी डॉक्टर गजपाल,राजपाल,गुरबचन चंद्रभान,तरसेम,काका,जोगिंदर सिंह अंग्रेज सिंह,करमजीत सिंह,प्रेम प्रकाश शर्मा,राजेश,होशियार सिंह, कुंवर बिष्ट,डॉक्टर कालू,जसवीर सिंह बिट्टूआदि थे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *