ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: प्राइवेट चिकित्सालयों की शिकायत मिलने पर एसडीम डॉ अमृता शर्मा तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट सीएमएस पीडी गुप्ता ने टीम के साथ तीन हॉस्पिटल में छापा मारा। छापा मारते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। एसडीम डॉ अमृता शर्मा ने बताया रेलवे फाटक पर के के हॉस्पिटल में छापा मारा गया जिसका रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर सील कर दिया गया है । स्टार हॉस्पिटल में बिना अनुमति के ओटीपी चल रहा था जिसकी परमिशन नहीं होने पर उसको भी सील किया गया इसके साथ ही 10 बेड की परमिशन थी 12 चल रहे थे।तीसरा शिवाय हॉस्पिटल मे बिना अनुमति के ओटीपी चल रहा था मौके पर डॉक्टर भी मौजूद नहीं था जिसको टीम द्वारा सील कर दिया गया। एसडीम डॉ अमित शर्मा ने बताया काफी समय से शिकायत मिल रही थी जिस पर टीम को साथ लेकर छापामार अभियान चलाया गया खामियां पाए जाने पर तीन हॉस्पिटलों की ओटीपी सील की गई और सख्त निर्देश दिए गए बिना रजिस्ट्रेशन एवं बिना परमिशन के हॉस्पिटल आप नहीं चलाएंगे।