ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: नगर पालिका परिषद बाजपुर के लोकप्रिय अध्यक्ष गुरजीत सिंह[‘गित्ते’ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग उत्तराखण्ड को पत्र प्रेषित कर बाजपुर उप जिला चिकित्सालय में डायलिसिस सुविधा प्रारम्भ किये जाने व विशेषज्ञ डॉक्टरों के रिक्त पदों पर तत्काल नियुक्ति किए जाने की माँग की है। ताकि आम जन को उप जिला चिकित्सालय का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि स्त्री रोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जन, ऑर्थोपेडिक सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के न होने के कारण उप जिला चिकित्सालय बाजपुर रेफर सेन्टर बनकर रह गया है। डॉक्टरों के अभाव में मरीजों को प्राईवेट अस्पतालों में आर्थिक शोषण का शिकार होना पड़ रहा हैं।