रिपोर्ट सुदेश वर्मा/


बागपत/ बडौत/ छपरौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को तंमचे सहित पकड़ लिया दरोगा राम अवतार सिंह, लोकेश भाटी, मोहित सैनी, जाहागीर पवार के साथ छपरौली / हलालपूर मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे हलालपूर गाँव की और से एक युवक आता हुआ दिखाई दिया पुलिस टीम को देख कर वह भागने लगा पुलिस को शक होने पर उसे धर दबोचा उसने अपना नाम विक्की ऊफ सोनू पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम हलालपूर बताया उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक तंमचा 315 बोर एक कारतूस बरामद किया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया