×

प्रदेश स्तरीय ओपन पुरुष आमन्त्रण कुश्ती प्रतियोगिता फ्री स्टाइल में सत्यम बदरखा ने 60 किलो में गोल्ड मेडल जीत

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/

बागपत/ बडौत /क्षेत्र के गाँव बदरखा में आयोजित पाक्षिक दंगल में उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय एवं उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के समन्वय से 12 फरवरी से 14 फरवरी तक चली प्रदेश स्तरीय ओपन पुरूष आमन्त्रण कुश्ती प्रतियोगिता फ्री स्टाइल में सत्यम बदरखा 61 किलो में गोल्ड, प्रियांशु बदरखा 92 किलो में गोल्ड, रोनक छपरौली 79 किलो में सिल्वर, रोहित छपरौली ब्राउन प्राप्त करने वाले आर्य व्यामशाला छपरौली के पहलवानों का स्वागत करते हुए सम्मानित किया गया।
पाक्षिक दंगल में आमन्त्रित अतिथि अन्तराष्ट्रीय पहलवान हरेन्द्र उर्फ काला बदरखा, एपील के मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक कुमार उपाध्याय, खलीफा धर्मेन्द्र उर्फ भूरा को दंगल कमेटी ने फूल मालायें पहनाकर व पगड़ी बाँधकर सम्मानित किया। हरेन्द्र उर्फ काला पहलवान ने प्रत्येक विजेता पहलवानों को 5 किलों बादाम 500 रूपये, 500 रूपये सत्यपाल देकर पहलवानों का उत्साह बढ़ाया।
पाक्षिक दंगल में पहलवान सोहब छपरौली ने 1100 रूपये की पहलवान अनस लोनी ने 1500 रूपये की, पहलवान शिवम बली निबाली ने 1500 रूपये की कुश्ती जीती तथा 2500 रूपये की कुश्ती में पहलवान सलमान लोनी- पहलवान रोनक मलपुर तथा 3100 रूपये की कुश्ती में पहलवान रोनक बदरखा पहलवान अर्जुन दहा बराबर पर रहे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ० जगत सिंह खोखर, अन्तराष्ट्रीय पहलवान हरेन्द्र उर्फ काला, अशोक कुमार उपाध्याय, ग्राम प्रधान संजीव खोखर, हवा सिंह खलीफा, खलीफा धर्मेन्द्र उर्फ भूरा, विट्टू खलीफा, समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय ओमपाल, मदन ठेकेदार, कल्लू पहलवान, निटा पहलवान, नरेन्द्र दरोगा, रामनिविवाश आदि उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed