रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ बडौत/थाना रमाला पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल के तहत कार्रवाई करते हुए गुमशुदा नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस की इस तत्परता और संवेदनशीलता की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, थाना रमाला क्षेत्र में दर्ज मुकदमा संख्या 161/25 धारा 137(2) बीपीएसी एक्ट के तहत एक नाबालिग लड़की की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए रमाला पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल के अंतर्गत तत्काल जांच शुरू की और अथक प्रयासों के बाद किशोरी को सकुशल ढूंढ निकाला।
पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद नाबालिग को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस टीम का आभार जताया। उप निरीक्षक प्रयाशु देशवाल, उप निरीक्षक पुरुषोत्तम विश्रोई, सिपाही प्रभात यादव, थाना प्रभारी ने बताया कि ऑपरेशन स्माइल के तहत जनपद में लापता बच्चों को ढूंढने का अभियान जारी है।