बाइक से बारात में शामिल होने जा रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मौके पर दोनों की मौत
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। बाइक से बारात में शामिल होने जा रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने हाइवे पर पीछे से टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र की चौकी सराय प्रयाग के ग्राम रौतामई में आयोजित शादी समारोह में बाइक से जा रहे थाना तिर्वा के ग्राम भुढ़िया निवासी अजीत (20) पुत्र मूलचंद व अखिलेश (25) पुत्र ओम प्रकाश के सराय प्रयाग स्थित गेस्ट हाउस के सामने हाइवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे बाइक सवार दोनों युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।घटनास्थल पर पहुंचे सराय प्रयाग चौकी प्रभारी प्रदीप सिंह ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी मिलने ही परिजनों में चीख पुकार मच गई।
Post Comment