सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील तिर्वा में डीएम और एसपी ने सुनी फरियादियों की फरियाद और इंजीनियरिंग कॉलेज का भी किया निरीक्षण
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार



कन्नौज। शनिवार को तिर्वा तहसील मुख्यालय पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और पुलिस अधीक्षक बिनोद कुमार ने अपनी अपनी समस्याओं को लेकर उमड़ी फरियादियों की भीड़ की समस्याएं सुनी। और तिर्वा बेला मार्ग पर स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में नवनिर्मित भवन का भी निरीक्षण किया।
समाधान दिवस में कुल 91 पीड़ितों ने अपनी अपनी समस्याएं रखी। जिनमें अधिकारियों ने 14 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया।
अन्य शिकायतों के निस्तारण को लेकर संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को समस्याओं के निदान में तेजी लाने और उनको समय से निस्तारण करने के निर्देश दिये।
डीएम ने किसी भी कर्मी को इस बात के लिये भी चेतावनी दी कि किसी भी शिकायत के निस्तारण में फर्जी आख्या ना लगाई जाए, अन्यथा की स्थित में सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मी शासन की मंशानुरूप कार्य करें। समाधान दिवस में डीएम ने अपनी बात भी रखी। इस दौरान जहां समस्या निस्तारण कराने को फरियादियों की भारी भीड़ नजर आई, वहीं संबंधित विभागीय अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। जिले के दोनों आलाधिकारियों ने तिर्वा एसडीएम अशोक कुमार और पुलिस बल के साथ तिर्वा बेला मार्ग पर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण करते हुये कॉलेज में मौजूद जिम्मेदार लोगों से जानकारी ली।
Post Comment