रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जहाँ घर में सुरक्षा और अपनापन मिलना चाहिए, वहीं एक विकलांग महिला को अपने ही पति की क्रूरता का सामना करना पड़ा। ठठिया थाना क्षेत्र के टिकौरियनपुर्वा निवासी मीना जो पैरों से विकलांग हैं, शनिवार सुबह अपने मासूम बच्चों के साथ थाना पहुँची और टूटे दिल से ठठिया थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा के सामने न्याय की भीख माँगी। मीना ने रोते हुए बताया कि बीती रात टिकौरियनपुर्वा निवासी उसका पति दिनेश यादव उर्फ मन्नू, शराब के नशे में उसे गालियाँ देने लगा। विरोध करने पर पति ने न केवल उसे बुरी तरह पीटा, बल्कि जब बच्चों ने बीच-बचाव किया तो उन्हें भी चोट पहुँचाई। रात के अंधेरे में उसने मीना और उसके बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया। बेघर, बेसहारा और असहाय विकलांग मीना ने रात बिना छत के बच्चों के साथ बिताई। सुबह थाने पहुँचते ही उसकी आँखों में भय, असहायता और दर्द साफ दिखाई दे रहा था। थाना प्रभारी ने उसकी पीड़ा को समझा और तुरंत मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।