रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/कंपिल/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के एक गांव निवासी दुष्कर्म की शिकार हुई किशोरी के परिजनों से मुलाकात करने शनिवार शाम सांसद मुकेश राजपूत पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली और पुलिस कार्रवाई को लेकर परिजनों से जवाब मांगा। पीड़िता के भाई ने सांसद से शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि थाना प्रभारी एक आरोपित शीबू का नाम मुकदमे से हटवाने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे। यहां तक कि ग्राम प्रधान को भी मामले को बढ़ावा देने पर हड़काया गया। परिजनों का कहना है कि शुक्रवार देर शाम मेडिकल परीक्षण कराकर लौटने पर उन्होंने थाना प्रभारी को आरोपित सलमान व शीबू के साथ बराबर की कुर्सी पर बैठकर बातें करते देखा। विरोध करने पर थाना प्रभारी भड़क गए और उन्हें धमकाकर घर भेजने लगे।
ग्रामीणों ने आरोपितों के कोचिंग सेंटर को तत्काल बंद कर बुलडोजर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान सांसद ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।