रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
पितृपक्ष के दौरान कायमगंज में मनाए जा रहे 262 वर्ष पुराने सांझी महोत्सव का शुक्रवार को पांचवां दिन रहा। परंपरा और भक्ति से सराबोर इस अवसर पर शीतल सांझी मंडल बजरिया की ओर से हनुमानजी के चरित पर आधारित पांच भव्य झांकियां निकाली गईं। मुख्य झांकी में बाल रूप में हनुमान द्वारा सूर्य को मुंह में रखने का प्रयास दर्शाया गया, जिसे देखने उमड़ी भीड़ मंत्रमुग्ध रह गई। इसके अलावा राम हनुमान मिलन, लव कुश द्वारा हनुमान को बंधक बनाए जाने का दृश्य, माता अंजनी द्वारा हनुमान के कान खींचने की झांकी तथा भजन गाते हनुमान की झांकी भी आकर्षण का केंद्र बनीं। आयोजन में शीतल सांझी मंडल बजरिया के सदस्य पूरे उत्साह से जुटे रहे। महोत्सव में दिन-ब-दिन भक्ती का परवान चढ़ रहा। यह महोत्सव धार्मिक आस्था और सामाजिक सहयोग की अनूठी मिसाल बनकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बनाए हुए है।