रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। शनिवार की शाम आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। लखनऊ की तरफ से आगरा की दिशा में जा रहा डामर का खाली टैंकर अचानक टायर फटने से आग की लपटों में घिर गया। गनीमत रही कि चालक और परिचालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते टैंकर से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीमों ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा नुकसान और जनहानि टल गई। बताया गया कि डामर टैंकर नंबर यूपी 85 सीटी 2126, चालक सत्यवीर पुत्र धनीराम निवासी अवैरनी थाना बलदेव, जिला मथुरा चला रहे थे। साथ में सहायक रंजीत पुत्र लाल सिंह निवासी दरौरा थाना बलदेव, मथुरा मौजूद थे। ये दोनों पटना विहार से डामर खाली कर मथुरा की ओर जा रहे थे। शाम करीब 4:50 बजे एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 162, भीखमपुर सानी के पास टैंकर का पिछला टायर अचानक फट गया। टायर फटते ही टैंकर में आग लग गई और आग तेजी से फैलने लगी।
चालक सत्यवीर ने बताया कि टायर फटने के साथ ही टैंकर के हिस्से में आग लग गई। स्थिति बिगड़ती देख उन्होंने और सहायक रंजीत ने मौके पर कूदकर अपनी जान बचाई। टैंकर पूरी तरह जलने की स्थिति में पहुँच गया था, लेकिन समय रहते राहत कार्य शुरू कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही एक्सप्रेस-वे के सहायक सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कनौजिया मौके पर पहुँचे और तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सदर कन्नौज और छिबरामऊ से फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ रवाना की गईं। कुछ ही देर में दोनों गाड़ियाँ घटनास्थल पर पहुँचीं और अथक प्रयासों से आग पर काबू पाया गया। इसी दौरान 112 पुलिस, एम्बुलेंस और तालग्राम थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी बेहटा के प्रभारी रोहित सिंह मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गए। उन्होंने यातायात को नियंत्रित कर राहत कार्य में मदद की। तेज़ी से आग बुझाने की कार्रवाई से टैंकर पूरी तरह जलने से बच गया और किसी बड़े हादसे से क्षेत्रवासियों को राहत मिली। घटना के समय आसपास के वाहन चालक और एक्सप्रेस-वे पर चल रहे लोग दहशत में आ गए थे। लेकिन पुलिस और फायर ब्रिगेड की समय पर पहुँचकर की गई कार्रवाई से लोगों ने राहत की साँस ली। आसपास के लोगों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना की। चालक और परिचालक सुरक्षित हैं और उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई है।