एनएसएस शिविर के अंतर्गत चलाया गया महावृक्षारोपण अभियान
फिरोजाबाद ।

एस.आर.के. (पी.जी) कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त इकाई द्वारा ग्राम पंचायत नया बांस में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन बृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। जिसमें, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार सीरौठिया ने स्वयंसेवकों के साथ मिलकर पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय, पार्क एवं अन्य स्थानों पर वृक्षारोपण किया तथा पर्यावरण संरक्षण रैली भी निकाली गई। रैली में स्वयं सेवक “पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं आओ मिलकर पेड़ लगाएं” आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे।
प्राचार्य ने स्वयंसेवकों को बताया कि “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत एक पेड़ अपने पिता के नाम, एक पेड़ अपने दादाजी के नाम, एक पेड़ अपनी दादी के नाम और अन्य व्यक्तियों के नाम लगाने के बहाने ढूंढने चाहिए। साथ ही प्राचार्य ने स्वयंसेवकों को यह भी बताया कि “शिक्षा शेरनी का दूध है, जो भी पियेगा वो दहाड़ेगा। जो ज्यादा पिएगा वह ज्यादा दहाड़ेगा”। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम अधिकारी रितु शर्मा एवं व्योमेश यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
वृक्षारोपण अभियान में महाविद्यालय से डॉ संतोष कुमार, डॉ नित्य प्रकाश सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, संतोष कुमार का सहयोग रहा।
Post Comment