×

प्रत्येक श्रमिक का पंजीकरण अवश्य कराए – जिलाधिकारी

फिरोजाबाद ।

जिलाधिकारी आईएएस रमेश रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को बेसिक शिक्षाधिकारी, सहायक श्रमायुक्त व अन्य की उपस्थिति में जिलाधिकारी सभागार कक्ष में श्रम विभाग से सम्बन्धित कार्याें की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें, जिलाधिकारी ने सहायक श्रमायुक्त को निर्देशित किया कि, जनपद मेें जितने भी श्रमिक कार्यरत् है, उनका पंजीयन अवश्य कराऐं। जिससे उन्हें, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल सकें।

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय ने बताया कि, जनपद के विद्यालयों में कुल 40 हजार रसोईये कार्यरत हैं। जिलाधिकारी ने विद्यालय में कार्यरत रसोईयों के भी श्रमकार्ड बनवाने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि इन सभी के ई-श्रम कार्ड अवश्य बनाए जाएं। साथ ही साथ जनपद में जो भी नाविक, मछुआरें, श्रमिक इन सभी को श्रम विभाग की योजनाओं से आच्छांदित किया जाए और उन्हें सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि, जनपद में कोई भी ऐसा श्रमिक नही होना चाहिए जिसका, पंजीकरण न हो।

Post Comment

You May Have Missed