×

हज़रत बाबा जूहीशाह अलैह के आस्ताने पर हुआ रोजा अफ्तार का आयोजन

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
लालबाग़ हमीरपुर मे दरगाह हजरत बाबा जूहीशाह रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर चाँद की चार तारीख़ को हर साल की इस साल भी रोजा अफ्तार का आयोजन बड़े अहतराम के साथ किया गया। रोजा अफ्तार मे आसपास व दूर दराज से आये रोजदारों ने रोजा अफ्तार कर अपने वतन हिंदुस्तान के लिए दुआ की। रोजा अफ्तार से पहले चाँद की चार तारीख़ को होने बाली हज़रत बाबा जूहीशाह के दरवार मे फाताह हुई जिस फाताह मे तमाम अकीददमंदो ने अपनी हाजरी लगाई। और फाताह के बाद रोजदारों ने बड़े ही अहतराम के साथ अपना रोजा खोला। इस रोजा अफ्तार मे सज्जादानशीन सूफ़ी हज़रत मुशीर अहमद क़ादरी चिश्ती वारसी, मुफ़्ती मुनीर अहमद नूरी, हाफ़िज़ रिफत मसूद खान,हरिओम,आमिर हुसैन,शानू,तौहीद,ख़लील,शमशाद,सनी बाथम,सोहेल खान,जुनैद ख़ान , जकी खान,अखलाक प्रधान, बबलू सिद्दीकी , बाबू खान,राशिद खान,रईस खान,सलीम खान,आदिल अमान, सैयद जमाल,संजय शर्मा, आदि शामिल रहे

Previous post

हज़रत बाबा जूहीशाह अलैह के आस्ताने पर हुआ रोजा अफ्तार का आयोजनईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमानकायमगंज/फर्रुखाबादलालबाग़ हमीरपुर मे दरगाह हजरत बाबा जूहीशाह रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर चाँद की चार तारीख़ को हर साल की इस साल भी रोजा अफ्तार का आयोजन बड़े अहतराम के साथ किया गया। रोजा अफ्तार मे आसपास व दूर दराज से आये रोजदारों ने रोजा अफ्तार कर अपने वतन हिंदुस्तान के लिए दुआ की। रोजा अफ्तार से पहले चाँद की चार तारीख़ को होने बाली हज़रत बाबा जूहीशाह के दरवार मे फाताह हुई जिस फाताह मे तमाम अकीददमंदो ने अपनी हाजरी लगाई। और फाताह के बाद रोजदारों ने बड़े ही अहतराम के साथ अपना रोजा खोला। इस रोजा अफ्तार मे सज्जादानशीन सूफ़ी हज़रत मुशीर अहमद क़ादरी चिश्ती वारसी, मुफ़्ती मुनीर अहमद नूरी, हाफ़िज़ रिफत मसूद खान,हरिओम,आमिर हुसैन,शानू,तौहीद,ख़लील,शमशाद,सनी बाथम,सोहेल खान,जुनैद ख़ान,डा० अरशद मंसूरी , जकी खान,अखलाक प्रधान, बबलू सिद्दीकी , बाबू खान,राशिद खान,रईस खान,सलीम खान,आदिल अमान, सैयद जमाल,संजय शर्मा, आदि शामिल रहे

Next post

एनएसएस शिविर में मुख्य मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाया गया

Post Comment

You May Have Missed