रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। अब ठठिया से कानपुर की यात्रा और भी आसान हो गई है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की कन्नौज रोडवेज डिपो से ठठिया के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी गई है। बस संख्या यूपी 78 एल.एन. 9082 रोजाना सुबह 7 बजे ठठिया से कानपुर के लिए रवाना होगी, जबकि शाम 4 बजे कानपुर रावतपुर से ठठिया के लिए लौटेगी। रोडवेज बस चालक नरेंद्र कुमार ने बताया कि यह बस रोज निर्धारित समय पर सुर्सी, मकनपुर और बिल्हौर होते हुए कानपुर के रावतपुर पहुंचेगी। ठठिया से कानपुर तक बस का किराया 113 रुपये निर्धारित किया गया है। नई बस सेवा शुरू होने से ठठिया क्षेत्र के ग्रामीणों और व्यापारियों में उत्साह है। उनका कहना है कि अब तक कानपुर जाने के लिए निजी या प्राइवेट साधनों का सहारा लेना पड़ता था और जगह-जगह वाहन बदलने की परेशानी होती थी। अब सीधी रोडवेज बस सुविधा चालू होने से समय और पैसा दोनों की बचत होगी।