×

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में हुई 327 मरीजों की जांच

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: संजय काॅलोनी स्थित यूथ हाॅस्पिटल परिसर में प्रभु नेत्रालय रूद्रपुर के सहयोग से यूथ क्लब बाजपुर द्वारा आयोजित 32 वें निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 327 मरीजों की जांच की गई व 65 मरीजों को मोतियाबिंद आॅपरेशन हेतु चयनित किया गया। शिविर का शुभारम्भ प्रभु नेत्रालय रूद्रपुर से आये प्रसिध्द नेत्र सर्जन अंकित गुप्ता व प्रबंध निदेशक मनीष पाल द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। प्रभु नेत्रालय रूद्रपुर के प्रबंध निदेशक मनीष पाल ने यूथ हाॅस्पिटल बाजपुर में आँखों की जांच हेतु प्राथमिक जांच केन्द्र खोलने की घोषणा की। जिसमें प्रतिदिन आंखों की जांच व उपचार उपलब्ध होगा। जांच केन्द्र की तैयारी के लिए आवश्यक उपकरण केन्द्र पर स्थापित किए गए। जांच केन्द्र शीघ्र ही शुरू हो जायेगा। इस अवसर पर यूथ क्लब बाजपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, सचिव चंद्र प्रकाश मित्तल, कोषाध्यक्ष पवन गोयल, संजीव जिन्दल, उपाध्यक्ष संजीव बंसल, प्रोग्राम डायरेक्टर गजानंद मित्तल, राजकुमार अग्रवाल, राजेश गोयल, ब्रहमानंद गर्ग, नारायन गर्ग, पं. शिवकुमार शास्त्री, पिंकी गर्ग, सोनू गोयल, मनीष गर्ग आदि थे।

Previous post

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष के नेत्रत्व मे नए कोतवाली प्रभारी का किया जोरदार स्वागत व पूर्व कोतवाली प्रभारी को दी भावपूर्ण विदाई।

Next post

शादी समारोह में शामिल होने टूंडला आए स्कूटी सवार को अज्ञात वाहन ने रौंदा मौत

Post Comment

You May Have Missed