×

पुलिस ने जेसीबी मशीन चोरी की घटना का खुलासा कर चोर को पकड़ा

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत /बिनौली /पुलिस ने जेसीबी चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक चोर को जेसीबी मशीन सहित गिरफ्तार किया लिया दानिश पुत्र सितारुद्दीन निवासी बिलाकुदान थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद ने पुलिस को सूचना दी बिनोली बस अड्डे पर खड़ी उसकी एक जेसीबी मशीन3 डी एक्स यूपी 21 डी टी 9018 अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है इस संबंध में पुलिस ने तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 303(2) में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी चोरी की हुई जेसीबी मशीन में जीपीआरएस सिस्टम लगा हुआ था पुलिस ने जेसीबी मशीन की लोकेशन ट्रेस की एस आई नीलकांत, रंजीत सिंह बालकिशन, शेर सिंह को जेबीसी मशीन की लोकेशन शेखपुरा के जंगल में मिली पुलिस ने दबिश देकर जेसीबी मशीन बरामद कर तथा चोरी करने वाले युवक वारिस उर्फ सोनू पुत्र सत्तार निवासी परशुराम कालौनी गौरीपुर को किया गिरफ्तार जेल भेज दिया

Post Comment

You May Have Missed